ललितपुर [जनकल्याण मेल] थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सैदपुर निवासी उम्मेद सिंह पुत्र जाहर सिंह निवासी के गांव सतवांसा में बीती रात में लगभग 11बजे के दरम्यान देवरान रोड पर रखें ट्रांसफर के पास विधुत लाईन में आए फाल्ट को सही करने गया था इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।