शहडोल [जनकल्याण मेल {अमलाई पुलिस ने एक बार फिर कबाड़ से लदे एक वाहन को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि एक आयशर वाहन मनेंद्रगढ़ से जबलपुर की ओर जा रहा था, वाहन क्रमांक एमएच 04 जीसी 6788 की खबर मिली। जिसके बाद कोतमा रोड ओपीएम अमलाई में नाकाबंदी कर वाहन को रोक कर तलाशी ली गई, इस दौरान अवैध कबाड़ मिला है।
छुपा कर रखा था अवैध कबाड़
वाहन में सवार वसीम खान पिता महमूद खान एवं सोनू कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। वाहन में प्लास्टिक के नीचे अवैध लोहा व कबाड़ छुपाकर रखा गया था, जिसका वजन लगभग 19 टन बताया गया है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। अवैध कबाड़ सहित वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है। यह कार्यवाही थाना प्रभारी कलीराम परते के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास सिंह, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह, नवीन सिंह, आरक्षक करीब गुलाब, जगभान, राजेश शर्मा आदि ने की।