विदिशा [जनकल्याण मेल] 7 नवंबर 1966 में दिल्ली में हुए गो शहीदों को आज माधवगंज चौराहे पर अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ श्री धर्माधिकारी मंडल स्वामी करपात्री फाउंडेशन रामराज परिषद अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज मठ मंदिर पुजारी समिति परशुराम पुजारी महासंघ के तत्वधान में गौ माता की पूजन करके गो शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि के पूर्व स्वस्तिवाचन का पाठ संकल्प करके गौ माता की विधिवत पूजन की गई गौ माता को गुड घास खिलाया गया कर गौ माता की आरती उतारी गई प्रतिवर्ष 7 नवंबर को संपूर्ण भारत वर्ष में गो शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है 7 नंबर 1966 में गोहत्या बंदी को लेकर परम परम पूज्य धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज पूज्य शंकराचार्य अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में संत महंत एवं गौ भक्त संसद पर प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय जो तत्कालिक सरकार थी उसने संत महात्माओं के ऊपर गो भक्तों के ऊपर गोली चलाई थी जिसमें कई संत महंत और गौ भक्त शहीद हुए थे उन्हें को प्रतिवर्ष हम 7 नवंबर को गौ माता की पूजन करके श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं आज के श्रद्धांजलि आयोजन में अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के प्रांतीय संयोजक पंडित बृज मोहन जी शास्त्री पंडित चेतन जी शास्त्री पंडित दीपक शास्त्री पंडित संजीव शर्मा जी धर्माधिकारी पंडित विनोद शास्त्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी अवध नारायण जी भार्गव पंडित रमेश चंद्र व्यास पंडित संतोष शास्त्री भोले महाराज अंबिका प्रसाद जी शुक्ला प्रमोद उपाध्याय बृजेश शास्त्री दिनेश शास्त्री राजकुमार शास्त्री पंडित अमन शास्त्री पंडित आशुतोष शर्मा पंडित यश शर्मा पंडित योगेश व्यास पंडित नारायण शास्त्री पंडित नरेश व्यास अंकित व्यास कामेश व्यास मौजूद थे।