2 माह पहले 1 सचिव को लूटा था
अतुल जैन
बामौरकला [जनकल्याण मेल] शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना पुलिस ने पिछोर, खनियांधाना, चंदेरी व ललितपुर से बाइक चुराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से लगभग एक दर्जन बाइकें भी पुलिस ने बरामद की है।
एसपी राजेशसिंह ने दीपावली त्यौहार व उपचुनाव को को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चैकिंग करने के निर्देश दिए थे। जिस पर एसडीओपी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में चैकिंग की जा रही थी। थाना प्रभारी रामेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि 8 नवंबर को दोपहर के समय भरसूला तरफ से आती हुई एक बाइक दिखाई दी जिस पर नंबर नहीं था। जब बाइक सवारों को रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे लेकिन मौजूद फोर्स द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। जब नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अजय लोधी पुत्र रामसिंह लोधी निवासी गरेंठा थाना पिछोर तथा दूसरे ने अपना नाम कल्ला उर्फ प्रेमकुमार पुत्र जमुनादास लोधी निवासी प्रतापपुरा थाना खनियांधााना का रहने वाला बताया। जब बाइक से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ जब चेचिस नंबर चैक किया तो वह बाइक चोरी की निकली। जिस पर दोनों को पकड़कर बाइक को जब्त किया गया। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान अपने साथी सुखराम पुत्र श्यामलाल रजक निवासी भरसूला थाना बामौरकला में भी चोरी गई बाइक को भी दिदावनी से चोरी करना बताया इसके अलावा पिछोर, खनियांधााना, चंदेरी व ललितपुर से करीब 10 बाइक चोरी करना बताया। आरोपितों के पास से कुल 12 बाइक चोरी करना स्वीकार किया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं आरोपित कल्ला लोधी व अजय लोधी ने थाना भौंती क्षेत्र के ऊमरीखुद मोड़ पर करीब दो माह पूर्व एक सेकेट्री से शाम 6 बजे 60 हजार रुपए छीनना भी स्वीकार किया।
ये है तीन शातिर लुटेरे
पुलिस ने अजय लोधी पुत्र रामसिंह लोधी निवासी गरौठा थाना पिछोर, कल्ला उर्फ प्रेमकुमार पुत्र जमुनादास लोधी निवासी प्रतापपुरा थाना खनियांधाना, सुखराम पुत्र श्यामलाल रजक निवासी भरसूला थाना बामौरकलाँ को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 12 बाइक बरामद कर ली है।
यहाँ की है बाइक
2 बाइक बामौरकलाँ, 2 बाइक पिछोर, खनियांधाना 1, 2 चंदेरी,3 ललितपुर, और 1 बाइक कोलारस के ग्राम गोरा से चुराई गई थी यह सभी बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है।
शाबाश रामेन्द्र चौहान और उनकी टीम
थाना प्रभारी बामौरकलाँ रामेन्द्र चौहान की टीम को सफलता मिली है इस कार्रवाई के दौरान निरीक्षण फवार थाना पिछोर, सहायक उपनिरीक्षक कल्याण, प्रधान आरक्षण मुवीन उद्दीन काजी, आरक्षण चंद्रभान अहिरवार, राधेश्याम जादौन,धर्मेंद्र सिंह, सरोज खान, ओमप्रकाश राठौर,विकास दुबे, नंदकिशोर शाक्य,मोहित शर्मा इनकी मुख्य भूमिका रही । एसपी ने इस बड़ी सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी।