शहडोल [जनकल्याण मेल] कमिश्नर नरेश पाल ने संभाग के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल एवं बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी उर्पाजन केन्द्रों मॆ समुचित बारदाने व इलेक्ट्रानिक तौल कांटो की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये तथा उपार्जित धान को समय पर भण्डारण केन्द्रों तक पहॅुचाने के लिए परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये।
कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम एवं मारफेड की संयुक्त संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।
भण्डारण के लिए अतिरिक्त कैप्स का निर्माण
धान की अच्छी फसल होने तथा उपार्जन हेतु किसानों द्वारा अधिक पंजीयन कराएं जाने को दृष्टिगत रखते हुए धान के भण्डारण के लिए अतिरिक्त कैंपों के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि संभाग के ब्यौहारी एवं अनूपपुर में बनने वाले कैंपों के निर्माण लिए तेजी से कार्यवाही की जाए। गोडाउन परिसर में उर्पाजन केन्द्र प्रारंभ करने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि गोडाउन परिसर और धान भण्डारण के लिए बनाएं गए कैपो में भी शासन के निर्देशानुसार धान उर्पाजन केन्द्र बनाए जाएं। संबंधित अधिकारी ट्रांसपोर्ट प्लान का समय पर कलेक्टरों से अनुमोदन कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
16 नवम्बर से प्रारंभ होगा धान का उर्पाजन
खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शहडोल कमलेश टाण्डेकर ने बताया कि शहडोल संभाग में धान का उर्पाजन 16 नवम्बर से प्रारंभ होगा। उन्होने बताया कि संभाग में 60 हजार 364 किसानों ने धान उर्पाजन के लिए पंजीयन कराया है तथा 119 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। बैठक में कमिश्नर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, अन्न योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सस्ते दरों पर समय पर खाद्यान्न मुहैया कराएं। आधार फिडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आधार फीडिंग के कार्य को तेजी से पूर्ण किया जायें। साथ ही यह भी कहा कि धान मिलिंग की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि मिलिंग कार्य का कलेक्टर्स सतत रूप से समीक्षा करें। बैठक में कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन एवं मार्कफेड के कार्यो की भी समीक्षा की। बैठक मॆ उपायुक्त राजस्व डी पी वर्मन, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्लता ठाकुर, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।