डायल 100 ने नवजात शिशु को बचाया

भोपाल [जनकल्याण मेल] डायल-100 एफ़.आर.व्ही. द्वारा तत्परता से अस्पताल पहुँचाकर बचाया नवजात का जीवन 


एफ़.आर.व्ही. को रात्रि गश्त के दौरान थाना गोविंदपुरा से लावारिस नवजात मिलने की सूचना दी गई 


दिनाँक 04 नवम्बर 2020 को रात्रि लगभग 03 बजे डायल- 100 एफ़.आर.व्ही. क्रमांक -46 को रात्रिगश्त के दौरान थाना गोविन्दपुरा से सूचना मिली कि एकतानगर केरियर कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर एक नवजात बच्चा मिला है । सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ जामनिक एवं पायलट दशरथ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुचकर नवजात बच्चे(लड़का) को अपने संरक्षण में लिया एवं ईलाज हेतु 1250 अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया । डायल-100 कर्मियों द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्यवाही से नवजात को समय पर इलाज़ मिल सका ।