चलती ट्रेन में सोते यात्रियों की चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

चोरो का लंबा है आपराधिक इतिहास, 


राहुल जैन 


ललितपुर [जनकल्याण मेल] पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अरविन्द कुमार सरोज मय हमराह उ.नि. अनिल कुमार राणा, का. 813 राजकरन सिंह, का. 608 अजमत उल्ला, का.सतेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झांसी सुनील कुमार सिंह मय हमराह का. मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष भीमसेन संजय कुमार सिंह, सर्विलास व क्यू.आर.टी.प्रभारी जी.आर.पी. अनुभाग झांसी शशिभूषण सिंह मय हमराह का.राजीव कुमार सर्विलांस शाखा, का.संजय कुमार क्यू.आर.टी. रेलवे स्टेशन ललितपुर के में सदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की चेकिंग व पूर्व में घटित ट्रेनों में चोरी की घटनाओं के अनावरण के सम्बंध में रेलवे स्टेशन ललितपुर के सर्कुलेटिंग एरिया में आपस में बात कर रहे थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली तीन व्यक्ति जो चोरी का सामान लिये हुए है तथा आने जाने राहगीरों को बेचने की फिराक में है तथा फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है मुखबिर सूचना पर निर्माणधीन रेलवे भवन बुकिंग विन्डो के पास से आशीष गुप्ता उर्फ मांझा उम्र 28 वर्ष पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला निकट लखन चौराहा, थाना कोलगवां जिला सतना म.प्र., व मनोज गोस्वामी उम्र 28 वर्ष पुत्र छोटेलाल गोस्वामी निवासी ग्राम सोहावल थाना सिविल लाईन सतना जिला सतना म.प्र., अतुल जोशी उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र राजाभईया जोशी निवासी ग्राम मरूहा थाना रामपुर जिला सतना म.प्र.अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी झांसी से गुजरने वाली ट्रेनों पर चढते थे तथा सोते हुए यात्रियों का पर्स चोरी कर या छीनकर के ट्रेन की रफ्तार कम होते ही कूदकर भाग जाते थे। पर्स से पैसे रूपया जेवर निकालकर पर्स को फेक देते थे। इन अभियुक्तों से थाना जी.आर.पी.ललितपुर व थाना जी.आर.पी.झांसी में पंजीकृत कई अभियोंगों से सम्बंधित जेवर, मोबाइल, नगदी रूपया बरामद हुआ है। गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त अत्यन्त शातिर किस्म के अभ्यस्त गिरोहबन्ध अपराधी है जो काफी समय से अपने भौतिक व आर्थिक लाभ के लिये ट्रेनों स्टेशनों में यात्रियों का सामान चोरी कर रहे है। इनके जेल जाने से ट्रेन चोरी व लूट की घटनाओं में अंकुश लगेगा।