मामला रविवार को बासोदा के पास आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत का ।
सांची [जनकल्याण मेल] नगर परिषद के 6
कर्मचारी रविवार को ऐतिहासिक नगरी में बौद्ध वार्षिकोत्सव के अवसर पर अपनी ड्यूटी पूरी कर कार्यक्रम के पश्चात अपने निजी वाहन से ओरझा जाने के लिए सांची से निकले थे कि क्या पता था कि बासोदा के पास अम्बानगर चौराहे के समीप मौत उनका इंतजार कर रही है वहां आमने-सामने की जबरदस्त वाहन टक्कर में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि चार गंभीर घायल जिनका उपचार विदिशा व भोपाल में चल रहा है । इस खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई तथा सभी नप अधिकारी कर्मचारी तत्काल दुर्घटना स्थल की ओर पहुंच गए ।
जानकारी के अनुसार ऐतिहासिक नगरी में रविवार को उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब नप के 6 कर्मचारी अपनी निजी टाटा ट्यागो कार से बौद्ध वार्षिकोत्सव में अपनी ड्यूटी से मुक्त होकर ओरझा घूमने के लिए नगर से निकले थे कि बासोदा के समीप अम्बानगर चौराहे के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो कार ने टक्कर मार दी बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन पलट गई तथा मौके पर ही दो कर्मचारी रामहरि श्रीवास्तव कम्प्यूटर आपरेटर एवं फायर ब्रिगेड चालक वीरेंद्र राठोर की घटना स्थल पर ही दुखद मौत हो गई जबकि घायलों को बासोदा अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें विदिशा रिफर कर दिया गया इनमें से गंभीर अवस्था में स्टोर कीपर हेमंत उपाध्याय तथा सुरज पासी विद्युत कर्मी नप को भोपाल रिफर कर दिया गया । तथा सुनील यादव कम्प्यूटर आपरेटर एवं नीरज शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर का विदिशा में ही उपचार चल रहा है जैसे ही दुर्घटना की खबर नगर में पहुंची तो नगर में शोक की लहर छा गई तथा नगर परिषद सीएमओ राजेंद्र सिंह संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा राजीव श्रीवास्तव रमेश शर्मा सहित नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी दुर्घटना स्थल की ओर पहुंचे । इसके साथ ही नगर परिषद में तत्कालीन जल प्रभारी महिपत शर्मा भी मौके पर पहुंच गए । तथा दोनों ही मृतक कर्मचारियों का पीएम कर देर शाम को शवों को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया । जिसमें से रामहरि श्रीवास्तव को परिवार जन खुर ई ले गए वह वहीं का निवासी था। तथा रात में ही वीरेंद्र राठोर के शव को सांची लाया गया जिसका आज सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया । नगर में यह खबर आग की तरह फैल गई तथा नगर में हर किसी की जुबां पर यही चर्चा चलती रही । दोनों ही मृतकों के छोटे छोटे मासूम बच्चे हैं आज नगर परिषद में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें दोनों ही मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा घायल कर्मचारियों को शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई । हालांकि सीएमओ राजेंद्र सिंह तथा संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा लगातार घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं । जबकि विदिशा अस्पताल में घायलों की सेवा तत्कालीन जल प्रभारी महिपत शर्मा कर रहे हैं । सबसे चिंताजनक बात यह है कि हेडगेवार कालोनी में रामहरि श्रीवास्तव एवं वीरेंद्र राठोर दोनों ही मृतकों का परिवार आमने-सामने रहता है पूरी हेडगेवार कालोनी में दुर्घटना की खबर आते ही मातम सा छा गया । नगर में सन्नाटा पसर गया है ।