पूर्व कृषि मंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
सांची [जनकल्याण मेल] प्रदेश में हो रहे उपचुनाव एक नया इतिहास रचेंगे. उपचुनाव में विश्वास बेंचने वालों को जनता माफ नहीं करेगी. जो जनप्रतिनिधि जनता का विश्वास खो दे उसे दोबारा चुनने की भूल कोई नहीं करेगा. यह बात पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने गुरूवार को सांची में कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी के पक्ष में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कही. इस मौके पर सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में हुए आमचुनाव में जनता ने कांग्रेस को बहुमत प्रदान किया था जो पूरे पांच साल के लिए थे, लेकिन कुछ बिकाऊ विधायकों ने भाजपा के साथ षडय़ंत्र रचकर कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया. यह सब उस समय हुआ जबकि कमलनाथ की सरकार किसानों, युवाओं के साथ साथ आम जनता के हित में काम कर रही थी. जनता उपचुनाव में ऐसे बिकाऊ जनप्रतिनिधियों को उनके किए
की सजा जरूर देगी. सभा में विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि यह उपचुनाव भाजपा ने जनता पर थोपा है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताते हैं और अकूत संपत्ति के मालिक हैं. भगवान ऐसा गरीब हर व्यक्ति को बनाए, जिससे उसका जीवन संवर सके. विधायक विजय चौरे ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की हालत पतली है. वह धनबल की दम पर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन उपचुनाव के बाद भाजपा की प्रदेश से विदाई तय है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुमताज खान ने कहा कि उपचुनाव में बिकाऊ रामों की हार तय है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कहा कि बिकाऊ विधायकों के दम पर भाजपा ने सरकार तो बना ली लेकिन अब उनको वह दोबारा जिता नहीं पाएगी, चाहे कितना भी जोर लगा ले. सभा में संदीप मालवीय, सुरेंद्र रघुवंशी, हेमंत नरवरिया, राकेश कटारे, सुखलाल ठाकुर, मोहन मीणा, नीरज जैन, बबलू पठान, हमजा जाफरी, फैसल जाफरी, फजल अली, अरूण गोठी, गौतम सिंह यादव, आशीष राजपूत, शोभाराम यादव, आफाक पटेल, ऋषभ जैन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. सभा का संचालन बृजेश खंडेलवाल ने किया.
अंत में आभार प्रदर्शन ऋषभ जैन ने व्यक्त किया.