स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा

जिलाधिकारी से की शिकायत 


ललितपुर.[ जनकल्याण मेल] उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में वर्तमान समय में जमीनों पर कब्जे को लेकर काफी शिकायतें आ रही है इस कारण से यहां एक और जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन परेशान हैं वहीं दूसरी ओर जमीनों के असली मालिक ही परेशान हैं ऐसा ही एक मामला स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों का आज देखने को मिला है सिविल लाइन क्षेत्र देवगढ़ रोड कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री केशव दास नेहा जिला अधिकारी ललितपुर को एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आरजी संख्या 308 रखवा 0.0 40 हेक्टेयर स्थित अंदर हद नगर पालिका परिषद ललितपुर का काबिज दाख़िल काश्तकार है और तहसील के पीछे नाले के पास स्थित भूमि पर 30 सितंबर को जब अपनी भूमि पर काम कराने पहुंचे तो आरोपी मोहम्मद खुर्शीद तमंचा निवासी अपने पांच साथियों के साथ आए और अनाप-शनाप बकने लगी यहां तक की जान माल तक कि कहने लगी इसी तरह जान बचाकर भागे और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर पैमाइश जीतू 22 सितंबर को आदेश पारित किया गया था कृष्ण कुमार का आरोप है की उक्त व्यक्ति धन बल की आधार पर जबरन दूसरे की भूमि पर कब्जा करना चाहता है मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा की जाए वह भूमि पर अवैध कब्जा होने से रोका जाए