स्कूल ड्रेस सिलाई से मिला समूहों को रोजगार

ललितपुर [जनकल्याण मेल] जनपद ललितपुर के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों के द्वारा सिले गये ड्रेसों का वितरण जनप्रतिनिधिगण/जनपद स्तरीय अधिकारीगण/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारीगण की उपस्थिति में किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ग्राम बुढवार विकास खण्ड जखौरा में स्कूल ड्रेस वितरण का कार्य रविन्द्र वीर यादव, उपायुक्त (स्वत: रोजगार) के द्वारा संम्पन किया गया। सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढवार की प्रधानाध्यापिका उमा रानी के द्वारा स्वागत किया गया एवं विद्यालय के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गई। मुकेश कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक, जखौरा के द्वारा बताया गया कि स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य विद्यालय द्वारा कपड़ा उपलब्ध कराने पर ग्राम बुढ़़वार में गठित जय माता दी स्वयं सहायता समूह के सदस्य कुसुम, बवीता, सीता, अलका आदि के द्वारा सिलाई का कार्य किया गया । उपायुक्त (स्वत: रोजगार) के द्वारा समूहों के ड्रेस सिलाई के कार्य पर सन्तोष व्यक्त किया गया एवं बच्चों को उत्साह के साथ पढाई करने का सन्देश दिया गया। स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रवि दुबे, जिला मिशन प्रबंधक के द्वारा समूहों का उत्साहवर्धन करते हुए बहेतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में रामनारायण यादव सहायक विकास अधिकारी, जखौरा, अध्यापिका अभिलाषा, नीता, सविता उपस्थित रहे। वसंत जैन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।