डाक कर्मियों ने मनया विश्व डाक दिवस

 


डाकघर में समस्याओं का अम्बर, फोरम मे जताई आपत्ति


ललितपुर [जनकल्याण मेल] प्रधान डाकघर में पोस्ट फोरम की बैठक में डाकघर की समस्याओं पर सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कार्यवाही की मांग की। फोरम के सदस्यों का कहना है कि बैठक महज औपचारिक बन कर रह गई है विभाग के उच्चाधिकारी भी जनपद प्रवास के दौरान फोरम के सदस्यों से वार्ता नहीं करते हैं जिससे डाक विभाग की वास्तविक स्थिति अधिकारियों तक नहीं पहुच पाती है। फोरम के सदस्य अनिल जैन ने लम्बे समय से प्रधान डाकघर के सम्मुख विजली के टान्सफार्मर के प्रति ध्यानाकर्षित करते हुए कहा इससे आएदिन स्पार्किंग और इस दौरान अनहोनी की सम्भावनाए बनी रहती है यह शहर के मध्य स्थिति प्रधान डाकघर की खूबसूरती पर ग्रहण के समान लगा हुआ है। वरिष्ठ अधिवक्ता जयकुमार समैया ने स्टाफ की कमी को पूर्ण किए जाने की मांग उठाई। फोरम के सदस्य अक्षय जैन ने नेट कनेक्टवटी आए दिन वाधित रहने पर ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि इससे आए दिन कार्य वाधित रहता है और उपभोक्ताओं को अनावश्यकत परेशानियों का सामाना करना पडता है। अधिवक्ता नीरज मोदी ने कहा कि नए डाक कर्मियों की यहां पोस्टिंग तो कर दी गई लेकिन उनकी ट्रेनिंग नहीं कराई गई। फोरम के सदस्य भूपेन्द्र जैन ने डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को वेहतर बताते हुए उनकी मानीटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा किए जाने की मांग की। इस मौके पर प्रधान डाकपाल जिनेन्द्र जैन ने फोरम में उठाई गई समस्याओं पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। गौरतलव रहे कि डाक विभाग की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए फोस्ट फोरम द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है जिससे शासन की मंशा जनता और जनता की मंशा शासन तक पहुंचे। इसके पूर्व प्रधान डाकघर में विश्व डाक दिवस मनाया गया जिसमें जनता की सुविधा के लिए वेहतर डाक सेवाओं का भरोसा जताया। इस मौके पर प्रधान डाकपाल जिनेन्द्र जैन, सहायक पोस्ट मास्टर हैदर अली, संतोष सहाय, अनुराग सोनी, रवीन्द्र जैन, रंजीत वर्मा, विवेक तिवारी, राकेश कुमार, आशीष दुवे, शरद निरंजन, हेमंत गंगवार नरेन्द्र आशीष, आनंद किशोर, परविन्दर, अभिनव, कीर्ति कुशवाहा, प्रीति अहिरवार आदि मौजूद रहे।