बारिश ने खोली भ्र्ष्टाचार की कलाई
घोड़ाडोंगरी [जनकल्याण मेल] जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कान्हावाडी में मनरेगा के तहत बनाए गए डेमो के फूटने की झड़ी लग गई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में 2 घंटे हुई बारिश से ग्राम पंचायत क्षेत्र में बने 5 डैम फूट गए हैं। जिससे किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है ।
इसे भ्रष्टाचार की खान कहै या आदर्श ग्राम पंचायत में हो रहा विकास
जिस ग्राम पंचायत में विकास करने के लिए जिले के आला अधिकारी आए दिन आते जाते रहते हैं। घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी सप्ताह में दो-तीन बार आदर्श ग्राम पंचायत जाते रहते हैं और इस ग्राम पंचायत में बनी नक्षत्र वाटिका की चर्चा पूरे प्रदेश में है ।
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस नक्षत्र वाटिका को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों से चर्चा की थी।
वही अब सांसद आदर्श ग्राम पंचायत डेम फूटने को लेकर चर्चा में आ गई है।
एक ही दिन में करीब एक करोड़ के डेम फूटने से मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार की कलाई खुलकर सामने आ गई है ।
अब देखना यह है कि कुछ ही घंटों की बारिश से मनरेगा में हुआ जो भ्रष्टाचार सामने आया है उस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या मामले की लीपापोती कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जाता है।
इस और क्षेत्र की जनता वरिष्ठ अधिकारियों की और देख रही है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत कान्हावाडी के पूर्व सरपंच नरेंद्र उईके ने बताया कि कान्हावाडी ग्रामपंचायत में बारिश के कारण 5 डेम फूट गए हैं। वही ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर उनके द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने का नतीजा सामने आ गया ।
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश अहमद खान का कहना है कि बाँसपुर में 45 लाख का डेम फूटने की जानकारी उन्हें है। कान्हावाडी में डेम फुटने की जानकारी नहीं है।
तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा का कहना है कि कान्हावाडी में डैम फूटने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है जिस का निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया जा रहा है । वही पटवारी से जानकारी मांगी गई है कि कितने डैम फूटे हैं जानकारी दें उन्होंने बताया कि बासपुर में भी डैम टूटने से ज्यादा नुकसान नही हुआ है।