सांची में स्वास्थ मंत्री ने विभिन्न कार्यों का किया भूमि पूजन

सांची [जनकल्याण मेल] स्वास्थ मंत्री डा, प्रभूराम चौधरी ने सांची में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया । निर्माण स्थलो पर भूमि पूजन किया जाना था परन्तु सभी कार्य का नगर के बसस्टेंड पर एक दुकान पर भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर कोरोना से बेफिक्र भीड़ इकट्ठी हुई । जानकारी के अनुसार आज स्वास्थ मंत्री डाॅ प्रभूराम चौधरी का विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था तथा मंत्री को विकास कार्य स्थल पर ही भूमि पूजन कार्यक्रम निर्धारित था सबसे पहले भूमि पूजन वार्ड नं 10 मांची में किया जाना था जहां पहुंचने से पहले ही वार्ड वासियों का पूर्व में दिए गए निर्माण के आश्वासन पूर्ण न होने पर रोष सातवें आसमान पर पहुंच गया तथा वार्ड वासियों ने भूमि पूजन नहीं करवाने का निश्चय कर लिया तथा मंत्री जी को भूमि पूजन करने से मना कर दिया जिस कारण नगर परिषद द्वारा आनन-फानन में भूमि पूजन की व्यवस्था बसस्टेंड परिसर में एक निजी दुकान पर की तथा मंत्री जी द्वारा उसी दुकान पर पहुंचकर भूमि पूजन किया गया । बताया जाता है कि मांची ग्राम में पूर्व में दिए गए विकास कार्य नहीं करवाने से ग्रामवासियों में नाराजी थी जिस कारण ग्रामीणों ने भूमि पूजन नहीं करवाने का निर्णय लिया इसी विवाद को देखते हुए मंत्री जी को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा साथ ही यह भी बताया जाता है कि भूमि पूजन के पत्थर पर ग्राम के ही प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम भी कुछ ग़लत हो गया था इससे और नाराजगी बढ़ गई । जिस कारण मंत्री जी को वार्ड वासियों ने गांव में आने से मना कर दिया । जिस कारण कार्यक्रम बसस्टेंड पर करना पड़ा । इतना ही नहीं नगर परिषद के कचरा वाहन में पेयजल की कैने भी ले जाई गई थी वैसे भी इन दिनों कोरोना से नगर में भय का माहौल बना हुआ है नगर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बृद्धि हो रही है इस भयावह स्थिति से बेफिक्र मंत्री जी के कार्यक्रम में जहां डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई वहीं मास्क विहीन कार्यक्रम चलता रहा जब कि पुलिस लगातार बिना मास्क पहने लोगों पर प्रतिदिन चालानी कार्रवाई कर रही है वहीं नगर परिषद भी इस कार्यक्रम में सुरक्षा की धज्जियां उडते देखती रही । इसी अवसर पर वार्ड 13 में नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया । निर्माण के भूमि पूजन पश्चात मंत्री जी अहरवार धर्म शाला पहुंच कर वहां आवास भूमि हीनो को आवासीय पट्टो के वितरण कार्यक्रम में भाग लिया तथा पट्टै वितरित किए गए ।