अजाक थाने में हुई शिकायत, पर कार्यवाही अब तक अधर में
शहडोल [जनकल्याण मेल] मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ अधिकारी पर जातिगत रूप से अपमानित करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए जिले के अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन कार्यवाही, अधिकारी के दबाव में अब तक सिफर ही रही। मामले की शिकायत 13 जनवरी 2020 को की गई थी, लेकिन 7 माह से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अब तक उक्त शिकायत मैं कार्यवाही क्यों नहीं हो सकी यह तो जांचकर्ता अधिकारी थे सही ढंग से बता सकेंगे। बहरहाल सवाल यह है कि यदि 7 महीने बीत जाने के बावजूद भी जांच और कार्यवाही के नाम पर अगर कागजी घोड़े ही दौड़ते रहेंगे, तो फिर आमजनमानस का विश्वास पुलिस और पुलिससिंग से उठना लाज़मी हो जाता है।
क्या है सारा मामला
शिकायतकर्ता एस एल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संजय बुनकर ने आजाक थाने में अपने लिखित शिकायत पत्र में यह बताया कि वह एम पी इंडिया कॉरपोरेशन (जेम पोर्टल ऑथराइज) की इंक्वायरी पर दिनांक 20-11-2019 को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल पहुंचा। जहां मैंने उक्त कार्यालय द्वारा की गई कंप्लेन पर कार्यालय के 2 डेस्कटॉप सुधारे। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी इंस्टॉलेशन, बायोमैट्रिक्स थंब मशीन व अन्य डेस्कटॉप इत्यादि पर भी सुधार कार्य किया। जिसका सर्विस चार्ज 5 हजार रुपये हुआ। संबंधित जानकारी एवं बिल-स्टीमेट पदस्थ अधिकारी को उनके मोबाइल नंबर 9827573302, 9893074407 पर भेजा। जिसके बाद न तो अधिकारी द्वारा समान उठा गया और न ही उक्त बिल का भुगतान किया गया।
हो विधि संगत कार्यवाही
शिकायतकर्ता ने बताया कि बिल भुगतान के लिए कई बार मेरे द्वारा कार्यालय के अधिकारी को फोन लगाए जाने पर मुझे बिना बिल पेमेंट के समान पहुंचाने की बात कही गई। इसके साथ ही जातिगत अपमानित करते हुए झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी मिली। शिकायतकर्ता का कहना है कि मैंने कार्यालय अधिकारी के अनुरोध पर ईमानदारी के साथ काम किया है। अधिकारी द्वारा मेहनत का पैसा मांगने पर, इस प्रकार से अपमानित किये जाने और धमकी से मैं मानसिक रुप से बेहद आहत व भयभीत हूं। शिकायतकर्ता ने पैसा दिलाये जाने की मांग करते हुए जातिगत अपमान पर विधि संगत कार्यवाही की मांग की है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा को शिकायत के संबंध में जानकारी लिए जाने कई बार फोन लगाया गया। लेकिन हमेशा की तरह एक बार फिर उन्होंने फोन उठाने की जहमत नहीं दिखाई।
इनका कहना है
संबंधित मामले की फाइल सोहागपुर थाने भेज दी गई है। उनके द्वारा ही जांच और कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी आप वहां से जानकारी ले लें।
अनुसूया उइके, प्रभारी
अजाक थाना शहडोल।
शिकायत की जांच चल रही है। इस मामले में जांचकर्ता अधिकारी द्वारा बुधवार को बयान भी लिये गये हैं।
सुदीप सोनी
थाना प्रभारी, सोहागपुर।
प्रदूषण षण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से मेरे द्वारा किए गए काम का पैसा दिलवा जाए तथा उचित कार्यवाही संभव हो।
संजय बुनकर, शिकायतकर्ता