पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का आगमन आज

शहडोल [जनकल्याण मेल] पूर्व विधायक व जन अस्मिता यात्रा के संयोजक लक्ष्मण तिवारी का एक दिवसीय प्रवास आज शहडोल में रहेगा। श्री तिवारी के साथ पूर्व कैप्टन राज द्विवेदी, एडवोकेट देवेंद्र शुक्ला शहडोल पहुंचेंगे। श्री तिवारी दोपहर 2 बजे यहां पहुंचेंगे, जहां शहडोल एवं अनूपपुर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद शुभचिंतकों  व समर्थकों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर पत्रकार वार्ता के रूप में पत्रकारों से मुलाकात करेंगे।


 


श्री तिवारी के प्रमुख मुद्दों में मध्यप्रदेश में गोबर गैस प्लांट लगा कर बेरोजगारों को रोजगार देना, दुर्घटना से होने वाली गौ हत्या को रोकना एवं कंपोस्ट खाद तैयार कर जैविक खेती को बढ़ावा देकर खेती को लाभ का धंधा बनाया जाना, मध्यप्रदेश में पूर्व सैनिक आयोग का गठन, राजस्व प्रकरणों में हो रहे विलंब पर त्वरित निराकरण किया जाना आदि शामिल हैं। उक्त पत्रकार वार्ता के दौरान यात्रा की संभागीय अध्यक्ष बी पी तिवारी, यात्रा प्रभारी अनूपपुर महेंद्र श्रीवास्तव, यात्रा प्रभारी शहडोल संतोष चौबे एवं श्रीमती नीलू पाण्डेय उपस्थित रहेंगे