खरगापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव फंदे पर झूलते मिले


प्रदीप खरे, टीकमगढ़। [जनकल्याण मेल] जिले के थाना खरगापुर स्थित वार्ड नंबर 8 में रहने वाले मनोहर सोनी और उनकी पत्नी बच्चे समेत एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। हालांकि उनकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। बताया गया है कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद से नगर में मातम पसरा हुआ है। जैसे ही यह मामला सामने आया, लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है । यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि थाना खरगापुर कस्बा क्षेत्र की यह घटना है । नगर के वार्ड नंबर 8 खरगापुर में अज्ञात कारणों के कारण एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने फांसी लगाई है , जिसमें धर्मदास सोनी उम्र 62 वर्ष, पुना सोनी उम्र 55 वर्ष, मनोहर सोनी उम्र 27 वर्ष, सोनम सोनी 25 वर्ष सानिध्य उम्र 4 वर्ष, धर्मदास सोनी रिटायर्ड वेटनरी पशु अस्पताल शामिल है । एसपी प्रशांत खरे का कहना है कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ सूचना लगते ही मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं । प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन इस घटना में 1 बच्चे की भी मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे इस गंभीर मामले की बड़ी गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी इस मामले में दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी।