जिला न्यायालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का लिया कोरोना सेम्पल

शहडोल [जनकल्याण मेल] जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के. सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जिला चिकित्सालय की सेम्पल कलेक्शन टीम के माध्यम से कोविड-19 का सेम्पल कलेक्शन कराया गया। परीक्षण का उद्देश्य जिला न्यायालय परिसर को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखना है।