डी पी चेन्ज होने पर टीलाखेड़ी में हर्ष की लहर

विदिशा :सुरेश बाबू पाठक: [जनकल्याण मेल] 


विगत कई माह से बार्ड क्रमांक 39 स्थित MIG कालोनी के निवासी बिजली की समस्या से ग्रस्त थे समय समय पर विद्युत विभाग द्वारा समस्या निदान हेतु प्रयास भी किये जाते रहे किन्तु समस्या का कोई ठोस हल जब नहीं निकला तो इंचार्ज AE सुमित सोनी और JE प्रशांत ने गम्भीरता से निरीक्षण में पाया कि पुरानी डी पी पर ओवर लोड होने की बजह से बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है तत्काल दोनों अधिकारियों ने DE अवधेश त्रिपाठी को समस्या को संज्ञान में लाकर 63kva डीपी की जगह 100kva डीपी लगाने की अनुशंसा की। विपरीत मौसम में भी DE द्वारा दी गई सहमति के फलस्वरूप बिधुत विभाग के पूरे अमले ने ईमानदारी से जुटकर डीपी बड़ी सावधानी से शिफ्ट कर दी। कालौनी में पुनः बिजली आपूर्ति शुरू हो जाने से कालोनी वासियों ने बड़ी राहत महसूस की। बार्ड के विकास हेतु लगातार सक्रिय, कर्मठ, लगनशील मृदुवासी पार्षद प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं समस्त कालोनी वासियौ ने विभाग के समस्त बरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।