शहडोल [जनकल्याण मेल] वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों पर फिर वन अमले ने बड़ी कार्यवाही की है। वनअमले ने कार्यवाही करते हुए इमारती लकड़ी के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। वनमंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल नेहा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उपवनमंडल अधिकारी सोहागपुर राहुल मिश्रा के नेतृत्व में जारी सर्च वारंट से आरोपी शेषमणि सिंह परस्ते निवासी बाणगंगा रोड शहडोल के नवनिर्मित मकान में तलाशी ली गई । जहां 28 नग चिरान बीजा एवं एक नग कसही की सिल्ली बरामद हुई है। जिस पर वन अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक यह लकड़ी आरोपी अपने निजी उपयोग के लिए जंगल से चोरी करके लाया था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उक्त लकड़ी उमरिया जिले के चौरी के जंगल से सेंट्रिंग के सामान के साथ छुपाकर लाया गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में एसपी त्रिपाठी परिक्षेत्राधिकारी शहडोल के अलावा डीएन त्रिपाठी, रामसेवक मौर्य, हरेंद्र श्रीवास्तव, नितिन खटीक, अविनाश सिंह, मथुरा सिंह, सुधीर तिवारी, हरि बैगा, अनामिका गुप्ता, हिना कौसर, एवं श्याम बहादुर सिंह की अहम भूमिका रही।