24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

 


 


निचली बस्तियों के घरों में भरा पानी , 


 


औबेदुल्लागंज [जनकल्याण मेल] क्षेत्र मैं शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वही कई निचली स्तर की बस्तियों में पानी भरने से गरीब लोगों का घर गृहस्ती का सामान का नुकसान हो गया । तहसील गोहरगंज क्षेत्र के दाहोद डैम के 5 गेट खोल दिए गए है , वही धांमधूसर , नगरी , आमछा कला के डेम में भी पानी फुल भरने‌ से ऊपर से बह रहा है । यह तीनों डेम भी ओवरलोड हो चुके है , तहसील क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर हैं , ओबैदुल्लागंज के अर्जुन नगर की निचली बस्ती में भी कई घरों में पानी भर जाने से गरीब परिवारों का घर गृहस्ती का नुकसान हुआ है , वार्ड नंबर 10 11 12 अर्जुन नगर के निवासी सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं , शारदा नगर , लोधी मोहल्ला के पास बाली नदी भी उफान पर है , ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम भी इस बारिश से प्रभावित हुए हैं । यहां बता दें कि गत अप्रैल माह से चल रहे लांक डाउन के चलते गरीब वर्ग वैसे ही परेशान था , अब इस वर्षा काल के मौसम में इस प्राकृतिक आपदा ने और इन गरीबों को रुला दिया है , पूर्व ब्लाक कांग्रेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह बिल्ले का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान देकर इन गरीबों की मदद करें ।