भोपाल [ जनकल्याण मेल] मध्यप्रदेश सरकार के गृह एवं जेल मंत्री श्री मिश्रा का बाहम्ण समाज ने उनका नागरिक अभिनंदन किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सर्व बाहम्ण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष पं संतोष दुबे के साथ सैकड़ों समाजसेवियों ने गृह एवं जेल मंत्री पं नरोत्तम मिश्रा के निज निवास भोपाल पहुंचकर श्रीफल, शाल ओर अभिनंदन पत्र भेंटकर उनका हार्दिक स्वागत किया है ।
इस अवसर पर पं संतोष दुबे ने जनकल्याण मेल को बताया कि मंत्री श्री मिश्रा जी ने अपने अल्प समय में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ कोरोना जैसी बीमारी को कुशल नेतृत्व में नियंत्रित किया है वह सराहनीय है। बा़म्हण समाज उनकी कार्यकुशलता और ऊर्जा की सराहना करता है।