उपचुनाव में भाजपा को जनता जवाब देगी - हर्षित

 


 


चुनाव बाले विधानसभा क्षेत्र में युवक कांग्रेस निकालेगी जन सत्याग्रह यात्रा।


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। उपचुनाव में भाजपा को जनता जवाब देगी यह बात आज दोपहर स्थानीय विश्राम गृह स्टेशन रोड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हर्षित गुरु ने कहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से कमलनाथ सरकार को गिराया गया है यह उस जनमत का अपमान है जो जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए दिया था जनमत की परवाह किए बगैर निजी स्वार्थों के चलते जिस तरह से सरकार गिराई गई है उसका जवाब अब जनता ही देगी उन्होंने बताया कि प्रदेश के उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में युवक कांग्रेस जन सत्याग्रह यात्रा निकालेगी और आमजन को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी आम जनता कांग्रेस की दोबारा सरकार बनवाना चाहती है और वह आने वाले उपचुनाव का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि अल्प समय में कमलनाथ सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं वह जनता जानती है किसानों की ऋण माफी, बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने , बिजली बिलों को न्यूनतम दर पर जमा कराने सहित अन्य कार्य किए हैं। जिससे गरीब मजदूर किसान सभी वर्गों का फायदा हुआ है। लेकिन भाजपा ने जिस तरह से सरकार गिराने का काम किया है उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। प्रदेश में अभी कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और इसका लाभ निश्चित तौर पर पार्टी को मिलेगा। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम की वजह से महंगाई की मार आम जनता सहन कर रही है। लॉकडाउन के दौरान भी व्यापारियों का नुकसान हुआ है सरकार ने ऐसा कोई राहत पैकेज व्यापारियों को दिया नहीं और निजी कंपनियों को सहयोग देने में लगी है यह सब बातें प्रदेश की जनता की नजर में है और वह सही वक्त का इंतजार कर रही है जो आने वाले उपचुनाव में परिणाम बताएंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी गौरव त्रिपाठी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल रघुवंशी,कार्यवाहक अध्यक्ष , कांग्रेस नेता गोपाल कौल, त्रिलोक अहिरवार, आदि मौजूद थे