तीस लाख की फिरौती मांगने वालों से भिंड पुलिस ने कराया अपह्रत मुक्त

 


 


 


भिण्ड [ जनकल्याण मेल] भिण्ड पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अपह्त कथा वाचक को ग्वालियर के शताब्दी पुरम से कराया मुक्त। एसपी मनोज सिंह ने अपह्त मुक्त कराने के लिए एएसपी संजीव कंचन के नेतृत्व में बनाई थी तीन टीमें। ग्वालियर में पुलिस की कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। तीन दिन पूर्व भिण्ड के पिपरसाना गांव से कथा कराने के लिए अज्ञात बदमाश अपहरण करके ले गए थे। मोबाइल फोन से मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस का उपयोग कर और सतीश के घर वालो के बयानों के आधार पर कार्यवाही कर अपनी खोज शुरू की,तब जाकर रामेश्वर दयाल के मकान पर से सतीश को बरामद किया गया। पुलिस ने पहले उसको भोजन कराया फिर उसके हाल चाल जाने,एक अपराधी मनोज शर्मा को पुलिस ने अभी गिरफ्तार किया है।अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है।