तड़ित चालकों का उपयोग हर तीर्थक्षेत्र पर हो - अभयसागर जी महाराज

थूवोनजी कमेटी ने किये श्री फल भेंट चातुर्मास का किया निवेदन।


अशोकनगर :(जनकल्याण मेल)। तड़ित चालक जैसे उपकरणों का उपयोग हर तीर्थ क्षेत्र पर होना चाहिए वर्षांत के समय में जंगलो में स्थित तीर्थो पर कई बार बिजली गिर जाती है। जिससे तीर्थो को बड़ी छति हो सकती हैं। इससे बचने के लिए समय रहते कमेटियों को प्रबंध कर लेना चाहिए।यह बात  अभयसागर जी महाराज ने थूवोन  कमेटी के निवेदन पर कमेटी व भक्तों को सम्बोधित करते हुए कही।थूवोन कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि कमेटी बर्षा वास का निवेदन लेकर मुनि अभय सागर, प्रभात सागर,  निर्हय सागर महाराज के पास पहुंची जहां अतिशय क्षेत्र थूवोन में वर्षा वास व्यतीत करने का निवेदन किया। इस दौरान गिरीश जैन अथाई खेड़ा, राकेश अमरोद विपिन सिंघई, राजेंद्र हलवाई, विनोद मोदी, सौरभ वांझल, राजीव चंदेरी, अशोक जैन, शैलेंद्र श्रृंगार, राजा श्रेयांश कोहरवास, मनोज भेंसरबास, राकेश लाला महेश घमंड़ी, गौरव टिंगूमील, डा. पंकज, मुन्ना वांझल, महावीर वेलई ,सुनील दलाल सहित अन्यभक्तों ने श्री फल भेंट किए। और चतुर्मास के लिए निवेदन किया।