अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)।
जिला अशोकनगर के तहसील ईसागढ के ग्राम सुखपुर स्थित आनंदपुर ट्रस्ट हास्पिटल में आयुष विभाग द्वारा त्रिकटू काडा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपक उपाध्याय,लक्ष्मीकांत त्रिवेदी,रहीस घोष तथा दशरथ केवट द्वारा काडे का वितरण किया गया।