राशन की लिंक फैल हितग्राही परेशान

चंदेरी (जनकल्याण मेल) 


सरकार चाहे कितने ही दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों के बिलकुल उलट होती है ऐसा ही एक मामला चंदेरी में सामने आया नगर में राशन दुकानों से हितग्राहियों को पिछले कई दिनों से राशन नहीं मिल पा रहा था वजह मशीन की लिंक न होना बताई जा रही थी शनिवार सुबह तीन बजे से लोग लाइन लगाकर बैठ गये लेकिन सुबह जैसे ही दुकान खुली दुकान संचालकों ने कह दिया कि लिंक नही है इसके बाद वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मामला बढ़ता देख लोगों ने ही क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह चौहान और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक भार्गव को मौके पर बुलाया इन्होंने पूरा मामला शांत करवा कर दुकान संचालकों से बात कर पूरे मामले को समझा और उसके बाद कलैकटर श्रीमती मंजू शर्मा को पूरे मामले से विधायक श्री चौहान ने अवगत कराया और मांग की अगर लिंक नहीं हो तो राशन कार्ड से ही राशन का वितरण कराया जाये विधायक चंदेरी की मांग पर कलैकटर श्रीमती शर्मा ने कहा कि मैं तत्काल व्यवस्था बनवाती हूँ