राजकुमारी शर्मा की स्मृति में व्हील चेयर सहित जरूरी उपकरण किए भेंट


विदिशा [ जनकल्याण मेल] 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नर्मदा प्रसाद शर्मा की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती राजकुमारी शर्मा की स्मृति में विदिशा नगर के सर्वहारा वर्ग के मसीहा एवं पूर्ण कालीन समाजसेवी भाई अतुल शाह की प्रेरणा से शर्मा जी के छोटे भाई नंदकिशोर शर्मा , श्रीमती कंचन शर्मा संचालिका राधिका मानस मंडल एवं पुत्र संकल्प शर्मा द्वारा मानव सेवा न्यास एवं जिला शासकीय अस्पताल में विभिन मेडिकल उपकरणों जिसमें व्हीलचेयर, एयर मैट्स,सक्सन युनिट्स आदि को दान दी गई। श्रीमती शर्मा ने जन कल्याण मेल से कहा कि हमारा परिवार बड़ी भाभी के जाने से असहाय हो गया है फिर भी नियति के सामने सभी बौने साबित होते हैं उन्होंने कहा कि भगवान किसी को असाध्य बीमारी का कष्ट ना दें फिर भी यदि इन उपकरणों की आवश्यकता किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को होती है तो वह मानव सेवा न्यास से लेकर समुचित समय के लिए जिसका उपयोग कर सकते हैं और आवश्यकता पूरी होने पर पुनः इसे मानव सेवा न्यास को सुपुर्द करते रहें तारतम्य में सेक्शन यूनिट को जिला शासकीय अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ संजय खरे को सोपीं गई । डॉ खरे ने उपरोक्त कार्य के लिए साधुवाद व्यक्त किया है। इस अवसर पर समाजसेवी अतुल शाह ,नंदकिशोर शर्मा के साथ सुरेश बाबू पाठक,पवन पांडेय, एवं राधिका मानस मंडल की संचालिका श्रीमती कंचन शर्मा की सहगामी मातृशक्ति के रूप में श्रीमती नीता चतुर्वेदी मनीषा पांडे कमला चतुर्वेदी नेहा शर्मा वैजयंती शर्मा सीमा शर्मा शैलजा तिवारी मालती शर्मा एवं रमन शर्मा आदि मौजूद रहीं।


इस मौके पर मानव सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री भार्गव सा.ने उपस्थित होकर इस पुनीत जन हित कार्य के लिए शर्मा परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर साधुवाद दिया।