प्रेमी के साथ मिलकर की पत्नी ने पती की हत्या...?

मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद आई नई कहानी सामने


टीकमगढ़ [ जनकल्याण मेल] क्या कोई पत्नी जो सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए सात भावरे अपने पति के साथ लेती है। प्यार में इस कदर तक जा सकती है। प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही जीवन साथी को मौत के घाट उतार सकती है। मृतक राजेन्द्र यादव की संदिग्ध मौत के बाद उनके परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन से एक नई कहानी ही सामने आई है। यहां बता दें कि बीते रोज निकटवर्ती ग्राम मिनौरा मेें यह युवक राजेन्द्र यादव का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था। आज पुलिस अधीक्षक को परिजनों ने शिकायत करते हुए उसकी पत्नी पर राजेन्द्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके प्रेमी और पत्नी पर मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। मिनौरा निवासी मृतक राजेन्द्र यादव के परिजनों ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि राजेन्द्र उर्फ हल्के यादव का विवाह 8 साल पहले वंदना के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पत्नी उसे लगातार परेशान करती आ रही है। पती द्वारा उसे कई बार संदिग्ध हालत में उसके प्रेमी जितेन्द्र राय के साथ देखा गया। पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा दी जा रही धमकियों के कारण वह कुछ नहीं कर सका। महिला द्वारा पति के साथ मारपीट भी की जाती रही है। पिता वीरेन्द्र यादव का कहना है कि पत्नी द्वारा ही उसे फांसी के फंदे से उतारना बताया गया है। जबकि व्यवहारिक रूप से येसा कर पाना संभव नहीं है। मुहल्लेवासियों ने उसके घर से रात में दो लोगों को मोटर साईकिल से निकलकर जाते हुए देखा। परिजनों ने प्रेमी जितेन्द्र के मोबाइल लोकेशन एवं काल डिटेल खंगालने के साथ ही पत्नी से पूंछतांछ किए जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए ज्ञापन में परिजनों ने कहा है कि प्रेमी के साथ मिलकर ही उसकी पत्नी ने राजेन्द्र की हत्या कर दी है।