विदिशा [ जनकल्याण मेल] केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर देने से जनता हतोत्साहित हो गई है।
वैश्विक महामारी कोरोना मैं आर्थिक रूप से तंगी भुगत रही भारत की जनता और वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल डीजल के दामों से आम आदमी की जेब पर सीधा तमाचा मारा है बढ़ते दामों के विरोध में तब कांग्रेस ने विदिशा में निकाली साइकिल रैली।
रैली में उपस्थित विदिशा विधायक शशांक भार्गव , कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल सिला कारी पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, मोहित रघुवंशी अजय कटारे आशीष माहेश्वरी दीवान किरार वीरेंद्र पीतलिया, रवि कपूर, मोहर सिंह, दशन सक्सेना ओपी सोनी सरुण गुप्ता सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।