कोरोना काल में ज़िला शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों से सहयोग का किया आह्वान

अनूपपुर [ जनकल्याण मेल] शासकीय प्राथमिक विद्यालय- बरटोला ( बसनिहा ) जन शिक्षा केन्द्र- लखौरा मे जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस.राव ने भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावको एवं शिक्षकों से कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय करने हेतु शासन प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया, इसके साथ ही अब तक किए गए प्रयासों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, डिजीलेप कार्यक्रम मे शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र/छात्राओ की सक्रिय सहभागिता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान छात्रवृत्ति की असफल भुगतान को शीघ्रता से सुधार कर सफल भुगतान की कार्यवाही करने हेतु ज़िला शिक्षाधिकारी द्वारा सम्बंधित शिक्षकों को निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री राव द्वारा अवगत कराया गया कि रेडियो एवं टेलीवीजन के माध्यमों से उत्कृष्ट गुणवत्ता के शैक्षणिक कार्यक्रमों का राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रसारण किया जा रहा है। आपने कहा बच्चों के साथ-साथ पालकों की भी यह ज़िम्मेदारी है कि बच्चो को कार्यक्रम से अवगत कराएँ एवं निर्धारित समय में उनका इस हेतु सहयोग करें। आपने कहा शिक्षकों द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं परंतु अभिभावकों को भी थोड़ा सक्रियता दिखानी होगी एवं बच्चों को आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा।ज़िला शिक्षाधिकारी द्वारा गृह सम्पर्क कार्यक्रम, डिजीलेप कार्यक्रम की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संधारित रजिस्टर की जाँच की गयी । इस दौरान आपके द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशो का कडाई से पालन करने, शिक्षकों को तीनो प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूर्ण करने एवं पूर्णता का प्रमाण पत्र सभी शिक्षकों को सम्बंधित संकुलो मे जमा करने के निर्देश दिए गए ।बैठक मे सरपंच ग्रामपंचायत बसनिहा पार्वती ओट्टी, जनपद सदस्य मीरा पड़वार, उपसरपंच प्रेमलाल पनाड़िया, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रमोद सिह, अभिभावक, संकुल प्राचार्य बी .एस. मरावी, बीएसी राय सिह, संकुल मे पदस्थ जनशिक्षक एवं शिक्षक शामिल थे।