भिंड ( जनकल्याण मेल)
गोहद थाना क्षेत्र के पिपरसाना गांव निवासी 30 वर्षीय पंडित सतीश शर्मा का कल देर शाम कुछ कार सबार लोगो ने अपहरण कर लिया
अपहरण पिपरसाना गांव के पास से ही हुआ ।
अज्ञात अपहरणकर्ता दंदरौआ मंदिर पर कथा पढ़ने के नाम पर ले गये कथा वाचक पंडित को
अपह्त के मोबाइल से फोन कर पिता से मांगी 30 लाख रुपये की फिरौती।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।भिंड पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए अपह्त को मुक्त कराने के लिए बनाई पुलिस टीमें। मुखबिर और पुलिस खुफिया तंत्र को सक्रीय कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने जल्द अपरहण कर्ताओं को पकड़ने का आश्वासन दिया है।