जो काम कांग्रेस सरकार ने 15 माह में नहीं किए वह शिवराज सरकार ने 20 दिन में कर दिए : जज्जी

 


 


तुलसी सरोवर सौन्दर्यकरण, बरखेड़ा छज्जू तालाब को लिंक करने 12 करोड़16 लाख स्वीकृत।


दोनों कार्यों की प्रथम किश्त मिली नपा को। अशोकनगर: [ जनकल्याण मेल ] जो काम कांग्रेस सरकार में रहकर 15 माह में नहीं करा पाए वह काम शिवराज सरकार ने 20 दिन में कर दिए यह बात पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शनिवार शाम स्थानीय विश्राम गृह स्टेशन रोड पर पत्रकार वार्ता के दौरान बताई उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में क्षेत्र के विकास को तवज्जो नहीं दी जा रही थी जिसके चलते वह परेशान थे उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए जनता ने चुना था और वह जन आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहे थे , जब भी वह क्षेत्र के विकास के प्रस्ताव लेकर जाते तो मंत्री अधिकारियों से सामने देखने को तो कह देते लेकिन बाद में काम पेंडिंग कर दिए जाते जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे थे। क्षेत्र की जनता को जवाब देना था। यहां तक की उनका ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाने वाला तुलसी सरोवर तालाब का सौंदर्य करण के प्रस्ताव में भी रोड़े अटकाए गए, इन्हीं बातों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया। जबकि वही काम और उससे अधिक प्रस्तावों को जब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने रखा तो उन्होंने सकारात्मक सहमति देते हुए प्रस्तावों को स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया और उसी के परिणाम स्वरूप अब क्षेत्र की जनता के विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसके तहत लोगों की पेयजल समस्या दूर करने , शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल भवन बनवाने आवागमन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण आदि कार्य  शुरू हो रहे हैं। बरखेड़ा छज्जू तालाब को अमाही तालाब से लिंक करने का कार्य, तुलसी सरोवर तालाब का सौंदर्यीकरण अब शीघ्र ही शुरू होने वाला है। इन दोनों कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में शासन द्वारा नगर पालिका को राशि डाल दी गई है।मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास के तहत उक्त दोनों कार्यों के लिए 12 करोड़ 16 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिनकी पहली किस्त के रूप में तुलसी सरोवर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ 41 लाख रुपए तथा बरखेड़ा छज्जू तालाब को अमाही तालाब से पाइप लाइन के माध्यम से लिंक करने के लिए दो करोड़ रुपए की राशि नगर पालिका के खाते में डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि अब शीघ्र ही तुलसी सरोवर तालाब का सौंदर्य करण, बरखेड़ा छज्जू तालाब से अमाही तालाब को जोड़ने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ होगा।


उल्लेखनीय है कि तुलसी सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण से वह स्थान शहर के नजदीक और शहर वासियों के लिए भ्रमण के हिसाब से बहुत ही आकर्षक बन जाएगा साथ ही उसके चारों तरफ सीसी सड़क , पार्क निर्माण कार्य कराया जाएगा जिससे वह खूबसूरत लगने के साथ संरक्षित रहे। इसके अलावा शहर की बढ़ती आबादी के मान से अमाही तालाब से जल प्रदाय की छमता कम हो गई है जिससे शहर के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समस्या बनी हुई है इसके समुचित समाधान के लिए बरखेड़ा छज्जू तालाब को अमाही तालाब से लिंक कराया जाना जरूरी था जिससे शहर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके और यह समस्या भविष्य के लिए हल हो जाए। पिछले दिनों पूर्व विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भैंटकर उन्हें  करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा था जिसमें उक्त कार्य भी शामिल थे। इसके अलावा क्षेत्र में सड़कें, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आदि अनेक कार्य हैं, जो स्वीकृत होकर शीघ्र शुरू होंगे। पूर्व विधायक श्री जज्जी ने बताया कि जो कार्य कांग्रेस सरकार में 15 महीने में नही करवा पाया वो कार्य शिवराज सरकार ने 20 दिन में कर दिए।