अशोकनगर [जनकल्याण मेल] जैन दर्शन के प्रमुख संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित दयोदय पशु सेवा केन्द्र गौ वृद्ध आश्रम गौशाला कमेटी का शुक्रवार को कलेक्टोरेट भवन में कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने सम्मान किया।
वैश्विक महामारी के दौरान सरकार द्वारा सम्पूर्ण लाकडाऊन घोषित किया गया,इस दौरान नगर में विचरण करने वाले गौ-धन को चारे पानी की विकट समस्या आ गई तब नगर के दयोदय पशु सेवा केंद्र ने सभी गाय- बछड़ो के पालन की जिम्मेदारी ऊठाई। इस सराहनीय प्रयास को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। लॉकडाउन के दौरान शहर में विचरण करने बाले समस्त आवारा पशुओं को नगर पालिका अशोकनगर द्वारा एकत्रित कर दयोदय पशु सेवा केंद्र में भेजा गया जिनकी देखरेख एवं खानपान की पूरी जिम्मेदारी दयोदय कमेटी ने सहर्ष उठाई ।कलेक्टर द्वारा कमेटी के अध्यक्ष श्रेयांश जैन कोहरवास महामंत्री राकेश जैन लाला कोषाध्यक्ष विपिन सिंघई और गौ सेवक सोनू जैन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।कलेक्टर द्वारा कहा कि इस भीषण महामारी में आपकी कमेटी ने जो सराहनीय कार्य किया है वह प्रशंसनीय है और प्रशासन आशा करता है इसी तरह से आप गौ सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि जैन समाज हमेशा सेवा कार्यो समर्पित होकर कार्य करता है नगर की गौशाला को मैने बहुत निकट से देखा है आप लोग बहुत सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी कोरोना महामारी का संकट टला नहीं है सभी को सावधानी से रहने की आवश्यकता है आप सब लोगों ने जिस तरह से शासन का सहयोग किया आगे भी इसी तरह काम करते रहीये शासन से जो मदद की आवश्यकता हो हमें अवगत कराएँ।
20 बर्षों से कर रहा है मूक पशुओं की सेवा-
दयोदय पशु सेवा केंद्र मूक पशुओं की सेवा में विगत 20 वर्षो से निरंतर लगा हुआ है ।यह जिले की एकमात्र संस्था है, जिसमें लगभग 600 पशु रह रहे हैं जिनका भरण पोषण दयोदय पशु सेवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है।