चीनी सामान का वहिष्कार
सिरोंज [ जनकल्याण मेल] आज शुक्रवार को नगर के छत्री नाका चोराहे पर हिन्दू जागरण मंच थाना इकाई द्वारा शाम चार बजे चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया विगत दिनों पूर्व चीनी सेना द्वारा एल ओ सी पर किये गए हमले की कड़ी निंदा की गई एल ए सी पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई हिंदू जागरण मंच थाना इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीनी विरोधी नारे लगाए गए एवं चीनी एप टिक टॉक को भारत में बंद किए जाने की मांग की गई एवं लोगों से आवाहन किया गया कि चीनी सामान ना खरीदा जाए इस दौरान नगर अध्यक्ष कुलदीप जैन नगर महामंत्री शरद यादव नगर उपाध्यक्ष राहुल शर्मा नगर उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा नगर उपाध्यक्ष नीरज मालवीय आंतरिक सुरक्षा प्रमुख गोपाल प्रजापति मिथुन कुशवाहा शिवम साहू छगन राजपूत विक्रम प्रदीप सुमन अभीरल यादव विपिन शर्मा मनीष तिवारी नरेंद्र शाक्य सहित आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे