15 वर्ष की बालिका की चाकू के प्रहार से हुई हत्या, आरोपी फरार
टीकमगढ़ [ जनकल्याण मेल ] घर में शादी की खुशियां थीं, रिश्तेदार सभी आरती के विवाह की तैयारियों में मशगूल थे। यह कोई नहीं जानता था कि कुछ ही समय में यह खुशियां मातम में बदल जाएंगेी। और कोई दरिंदा इन खुशियों में ग्रहण लगा जाएगा। हाथों में हल्दी लगाए जो बहिन डोली में बैठने की तैयारी कर रही थी, वह भी नहीं जानती थी, कि उसकी लाड़ली बहिन उसके डोली में बैठने से पहले खुद अर्थी पर बैठ जाएगी। इस दर्दनाक घटना से गांव मदनपुर ही नहीं आस-पास के गांव में भी मातम सा छा गया। हत्याकांड की घटना की खबर से लोगों में अक्रोष छाया हुआ है।
निकटवर्ती ग्राम मदनपुर में आज 15 जून को ग्राम मदनपुर थाना कोतवाली टीकमगढ़ अंतर्गत एक 15 वर्षीय बालिका की हत्या चाकू के प्रहारों से कर दी गई। बालिका के घर के सामने रहने वाले एक लड़के ने चाकू मारकर कर उसकी जान ले ली। यह मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। बताया गया है सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी, टीआई अनिल मौर्य एवं कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पाया कि 15 वर्षिय बालिका के पेट में एवं पीठ में चाकू से लगभग पांच-छह बार किये गए थे। उन्होंने मौके पर कार्रवाई की और पंचनाम, नक्या आदि तैयार कर वैधानिक कार्रवाई की। बताया गया है कि कुमारी गायत्री पुत्री गोविंद लोधी उम्र 15 वर्ष जब अपनी बहन, मामी, भाभी और अन्य रिश्तेदार महिलाओं के साथ गांव में अपने घर से करीब 200 मीटर दूरी पर शौच के लिए स्वामी लोधी के खेत के पास गई थी, तो इसके घर के सामने रहने वाले रूप सिंह पिता अशोक लोधी उम्र 20 वर्ष ने जाकर उक्त बालिका पर चाकू से कई वार किए। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फ रार हो गया। पुलिस द्वारा लड़की की चचेरी बहन आरती लोधी की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर सरगर्मी से आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि ग्राम मेें मातम पसरा हुआ है। नगर निरीक्षक अनिल मौर्य ने बताया कि पोस्ट मार्टम के बाद बालिका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिसका गमगीन माहौल में ग्रामीणों एवं परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इसके बाद गमगीन परिवार ने दूसरी बेटी का विवाह सम्पन्न कराया। इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है। टीआई श्री मौर्य ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक बहिन बैठी डोली, दूसरी को मिली अर्थी, मातम के बीच हुआ विवाह
15 वर्ष की बालिका की चाकू के प्रहार से हुई हत्या, आरोपी फरार
टीकमगढ़। घर में शादी की खुशियां थीं, रिश्तेदार सभी आरती के विवाह की तैयारियों में मशगूल थे। यह कोई नहीं जानता था कि कुछ ही समय में यह खुशियां मातम में बदल जाएंगेी। और कोई दरिंदा इन खुशियों में ग्रहण लगा जाएगा। हाथों में हल्दी लगाए जो बहिन डोली में बैठने की तैयारी कर रही थी, वह भी नहीं जानती थी, कि उसकी लाड़ली बहिन उसके डोली में बैठने से पहले खुद अर्थी पर बैठ जाएगी। इस दर्दनाक घटना से गांव मदनपुर ही नहीं आस-पास के गांव में भी मातम सा छा गया। हत्याकांड की घटना की खबर से लोगों में अक्रोष छाया हुआ है।
निकटवर्ती ग्राम मदनपुर में आज 15 जून को ग्राम मदनपुर थाना कोतवाली टीकमगढ़ अंतर्गत एक 15 वर्षीय बालिका की हत्या चाकू के प्रहारों से कर दी गई। बालिका के घर के सामने रहने वाले एक लड़के ने चाकू मारकर कर उसकी जान ले ली। यह मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। बताया गया है सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी, टीआई अनिल मौर्य एवं कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पाया कि 15 वर्षिय बालिका के पेट में एवं पीठ में चाकू से लगभग पांच-छह बार किये गए थे। उन्होंने मौके पर कार्रवाई की और पंचनाम, नक्या आदि तैयार कर वैधानिक कार्रवाई की। बताया गया है कि कुमारी गायत्री पुत्री गोविंद लोधी उम्र 15 वर्ष जब अपनी बहन, मामी, भाभी और अन्य रिश्तेदार महिलाओं के साथ गांव में अपने घर से करीब 200 मीटर दूरी पर शौच के लिए स्वामी लोधी के खेत के पास गई थी, तो इसके घर के सामने रहने वाले रूप सिंह पिता अशोक लोधी उम्र 20 वर्ष ने जाकर उक्त बालिका पर चाकू से कई वार किए। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फ रार हो गया। पुलिस द्वारा लड़की की चचेरी बहन आरती लोधी की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर सरगर्मी से आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि ग्राम मेें मातम पसरा हुआ है। नगर निरीक्षक अनिल मौर्य ने बताया कि पोस्ट मार्टम के बाद बालिका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिसका गमगीन माहौल में ग्रामीणों एवं परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इसके बाद गमगीन परिवार ने दूसरी बेटी का विवाह सम्पन्न कराया। इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है। टीआई श्री मौर्य ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।