डॉ हनुमान मन्दिर दंदरौआ धाम में लाखों की चोरी

भिंड ( जनकल्याण मेल) जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम परिसर से बीती रात अज्ञात 2 चोर अलमारी तोड़कर 30 लाख रुपए पार कर ले गए


परिसर में घुसे बदमाशों ने अंगौछे से अपने मुंह को ढके हुए थे। एक बदमाश लोहे का सब्बल लेकर आया था। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। भागते समय बदमाशों से एक बैग परिसर के बाहर छूट गया, जिसमें 3 लाख 42 हजार रुपए मिले हैं। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।


प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम परिसर में महंत रामदास महाराज रविवार को गर्मी अधिक होने से दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात 12:40 पर मुंह बांधे हुए दो चोर परिसर में दाखिल हुए। दोनों चोर पीछे के रास्ते से महंत रामदास महाराज के कमरे में दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर चाबियां निकाली। इन चोरों से महंत रामदास महाराज के कमरे में ही रखी दूसरी अलमारी को खोला इसमें रखी नकदी को समेट ले गए। करीब 1:02 बजे दोनों चोर बैगों में नकदी लेकर बाहर निकल गए। वारदात के दौरान महंत रामदास महाराज बरामदे में सो रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक नहीं लग पाई।


सुबह जागे तो कमरे में अलमारी को टूटा देख चोरी का पता चला। उन्होंने परिसर के भक्तों को बताया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। दंदरौआ धाम में चोरी की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस के साथ पड़ताल शुरू हुई तो परिसर के बाहर एक बैग पड़ा मिला। इस बैग में 34,2000 रुपए नकद मिले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं, जो अपना मुंह ढके हुए हैं। एक चोर के हाथ में लोहे का सब्बल है। दंदरौआ धाम में वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।


एक थैला छोड़ गए 


पुलिस की पड़ताल में एक तथ्य यह सामने आया कि चोर सारी नकदी समेट ले गए लेकिन मौके पर एक थैला पड़ा मिला जिसमे लगभग दो से तीन लाख रुपये की राशि है । अभी यह समझ नही आ रहा कि चोर यह राशि जान बूझकर छोड़ भागे है या धोखे से थैला पड़ा रहा गया ।


क्या चोर गाड़ी लेकर आये थे... ?


इस सनसनीखेज चोरी में प्रथमदृष्टया बताया गया है कि चोर अपने साथ कुछ तिजोरियां भी ले गए है । माना जा रहा है कि या तो उनमें से कुछ के ताले टूटे नहीं होंगे या फिर चोरों के पास नकदी भरने की व्यवस्था कम पड़ गई होगी इसलिए वे साथ मे तिजोरियां ही उठा ले गए । लेकिन तिजोरियां इतनी भारी है कि उन्हें कोई व्यक्ति उठाकर बहुत दूर तक नही ले जा सकता । इसलिए माना जक रहा है कि चोर काफी संख्या में रहे होंगे और चार पहिया वाहन लेकर आये होंगे ।


सीसीटीवी में कैमरे में कैद चोर


सूत्रों की माने तो पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर खंगाल रही है । उनमें संदिग्ध चोर दिखाई दे रहे है । लोगों को दिखाने के बाद भी अभी तक उनकी शिनाख्तगी नही हो पा रहा है । लेकिन उम्मीद है कि चोर मंदिर के चप्पे – चप्पे से न केवल परिचित थे बल्कि गतिविधियों को भी जानते है । पुलिस यहां रहने वाले लोगो से पूछताछ कर जांच के लिए रास्ता बनाने में जुटी है ।


लाखो की भीड़ जुटती है मंदिर में 


दंदरौआ हनुमान मंदिर पूरे उत्तर भारत मे डॉक्टर हनुमान जी के मंदिर के नाम से प्रसिध्द है । यहां हर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है । बुढ़वा मंगल और हनुमान जयंती में यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या लाखो में होती है । यहां वैदिक शिक्षा देने का संस्थान भी है और भंडारे भी चलते रहते है ।


लॉक डाउन में बंद रहे पट


22 मार्च को कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में मंदिर के पट बन्द रहे इस बजह से मेले भी नही लगे । अनलॉक होने के बाद कुछ ही दिनों पहले यहां लोगों की आबाजाही शुरू हुई थी ।