जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला,
दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
बीनागंज:-[ जनकल्याण मेल ]
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा बीनागंज नगर के झंडाचोक पर भारत चीन सीमा विवाद पर चीन की दोगली नीति एवं कायराना हरकत को लेकर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए वीर सैनिकों को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बीनागंज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण की गई। ओर सभी नागरिकों से देश हित मे चीनी समान का बहिष्कार करने की अपील की गई। आगामी दिनों में विश्व हिंदुपरिषद बजरंगदल द्वारा पूरे जिले में चीनी समान के बहिष्कार को लेकर घर घर जाकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पुतला दहन में उपस्थित विश्व हिंदु परिषद जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा , जिलामंत्री दिलीप कुशवाह, जिला संयोजक श्रीराम सोनी, नगरसेवक श्रीकृष्ण भोला सोनी , विक्रम राजपूत, राजेश, नामित, गौरव, रामजीवन, अंश, अमन, आदित्य, आदि लोगो ने चीनी सामान का विरोध कर वीर शहीदों को श्रदांजलि दी।