बालिका की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस ने दबोच

प्रदीप खरे


टीकमगढ़। जनकल्याण मेल। 15 जून को ग्राम मदनपुर में एक नाबालिग बालिका की उसके घर के सामने रहने वाले आरोपी ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 515 धारा 302 का कायम किया गया । चश्मा दर्शी साक्ष्यों के अनुसार कुमारी गायत्री की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके घर के सामने रहने वाला रूप सिंह पिता दशरथ लोधी है । जब उक्त बालिका अपने रिश्तेदार महिलाओं के साथ शौच के लिए पास के एक खेत में गई थी, उसी दौरान रूप सिंह ने गायत्री को पकड़कर उसकी पीठ और पेट में चाकू से कई वार किए थे। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी ।पुलिस द्वारा आरोपी रूप सिंह लोधी को तलाश करने के लिए कई टीम लगाई गई थी । पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली अनिल सिंह मौर्य ने अपनी टीम के साथ दिन रात मेहनत करके आज सुबह 7:00 बजे उत्तर प्रदेश की सीमा पर आरोपी रूप सिंह को एक ऑटो में पकड़ा । थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी रूप सिंह ने घटना में प्रयुक्त वह चाकू बरामद कराया जो उसने कटरा से तीन-चार दिन पहले ढाई सो रुपए में खरीदा था। पूछताछ पर यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी उक्त बालिका से एकतरफा प्यार करता था और बालिका द्वारा उससे मिलने से मना कर देने के कारण गुस्सा में आकर आरोपी ने उक्त बालिका की हत्या कर दी। थाना प्रभारी कोतवाली के अतिरिक्त उप निरीक्षक संदीप सोनी, आरक्षक अरविंद , आरक्षक बृजपाल, आरक्षक सतीश , आरक्षक संजय ,आरक्षक कैलाश, आशीष की विशेष भूमिका रही।