अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों को डामरीकरण के लिए स्वीकृति मिल गई है। वहीं मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की 4 सड़कों को भी स्वीकृति मिली है। मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा इस संबंध में विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार विदिशा मार्ग से सावन मार्ग 1.40 कि मी 78.03 लाख, राजपुर- भादौन(खजुरिया से खजुरिया खुर्द रोड से श्यामा टोरा) 1.20 कि मी 70.13लाख, ग्राम डोंगरा सेमरा से डोंगरा गोंड मार्ग 1.00 कि मी 56.79 लाख, ग्राम गर्रौली से चक गर्रौली सिख कॉलोनी मार्ग 1.50 कि मी 83.91 लाख, ग्राम बरखेड़ा डांग से ग्राम तिन्सी तक मार्ग1.40 कि मी 85.76 लाख, ग्राम गोरा से मसीदपुर मार्ग 2.50 कि मी 140.56 लाख, ग्राम परवई से कुशवाहा चक बाया हिन्नौदा मार्ग, 3.00 कि मी259.39 लाख, ग्राम मढ़ना खिरिया से औरंगा बेरखेड़ी मार्ग 3.30किमी 182.24 लाख,वहीं जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में ग्राम लिधौरा से गता मार्ग 3.00 कि मी 171.35 लाख , ग्राम बर्रा से मूड़रा केशोपुर मार्ग 3.50किमी188.04लाख, करीला से पीपलखेड़ा बाया जमुनिया मार्ग 6.00 कि मी 500.35 लाख, ग्राम बरवाहा से हिन्नौदा मार्ग 2.50किमी 151.11लाख रुपए को विभागीय स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप बिगोनिया, एसडीओ आरके जैन ने बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है टेंडर प्रक्रिया के बाद उक्त सड़कों का डामरीकरण निर्माण कार्य बारिश बाद शुरू करा दिया जाएगा।