5 ग्राम स्मैक ,900 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

 


 


 


अशोकनगर [जनकल्याण मेल] पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के निर्देश पर एसडीओपी गुरबचन सिंह के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा 5 ग्राम स्मैक, 900 ग्राम गांजे के साथ आरोपियों को पकड़ा गया है। टीआई पीपी मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने एसपी ऑफिस के पास विदिशा रोड पर आरोपी अमजद खान पुत्र अनवर खान उम्र 25 साल निवासी किला के पास घोसी मोहल्ला आरोन जिला गुना ग्राहक की तलाश में खड़ा हुआ था मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा इस पर पुलिस बल द्वारा उसे दबोच लिया गया और उसकी तलाशी पर उसकी जेब से 5 ग्राम स्मैक जप्त की। आरोपी को थाने लाकर उस पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। इसी तरह एक अन्य आरोपी


 


राजू पुत्र रामचरण सिलावट उम्र 27 साल निवासी निवासी मंडी रोड किला मोहल्ला आरोन जिला गुना को मगरदा चौराहा आरोन रोड से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसे कोतवाली लाकर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर जांच में लिया गया एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। इन आरोपियों को पकड़ने में टीआई पीपी मुद्गल ,उप निरीक्षक रवि कौशल ,आरक्षक भगवान सिंह अवनीश दोहरे,लोकेंद्र धाकड़, दिनेश कुशवाह, विनोद तिवारी, ने सराहनीय भूमिका निभाई पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।