उपार्जन केन्‍द्रों में अब तक 669971 क्विंटल गेहूं खरीदी

उपार्जन केन्‍द्रों में अब तक 669971 क्विंटल गेहूं खरीदी
अब तक 9202 कृषकों के गेहूं का हुआ उपार्जन
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)।    जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल पाठक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रबी विपणन वर्ष में शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्‍त 75  खरीदी केन्‍द्रों में प्रारंभ है। जिले में अब तक  9202 कृषकों का कुल  669971 क्विंटल गेहूं खरीदी केन्‍द्रों में उपार्जित हुआ है।