थाने से जप्तशुदा शराब गायब, प्रभारी सहित दो निलबित

भिण्ड( जनकल्याण मेल) जिले के मिहोना थाने से लाखों रुपए कीमत की शराब  गायब की आशंका,माल खाने से जब्त शराब गायब। 04 मई को पुलिस अधीक्षक के पहुँचते ही मिहोना थाने का HCM  मौके से हुआ था फरार। मालखाने को देर रात एसपी ने किया था सील। थाना प्रभारी अम्बर सिह सिकरवार व एचसीएम रमेश बंसल को एस.पी. ने किया निलंबित, SDOP लहार दिनेश वैश थाने पर पहुँचे मालखाने की जाँच करने।


 पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार व एससीएम रामेश बसंल को किया निलबित , थाने में लाखो रूपये शराब माल खाने से गायब होने के कारण किया निलबित I