भोपाल रोड शासकीय अस्पताल और महामाई गेट के बीच हुआ हादसा
सिरोंज(जनकल्याण मेल)आज मंगलवार दोपहर को एक भीषण हादसा हो गया ।गाड़ी में 7 लोग सवार थे यहाँ एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस हादसे में इरशाद खान उम्र 50 वर्ष कांदी खेड़ी की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है घायलों को को शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय ले जाया गया
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जानकारी अनुसार घटना भोपाल रोड शासकीय अस्पताल और महामाई गेट के बीच की है कांदीखेड़ी निबासी अपने परिवारजनों के साथ सुबह बुलेरो में सवार होकर नटेरन के पास गांव में छोटे बच्चे को झड़वाने के लिए गए थे नटेरन के गाँव से लौटते समय बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी ने 2 पलटी खा कर रोड किनारे आ गयी इस हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि 3 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी सूचना पाकर मौके पर सिरोंज थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया और सिरोंज तहसीलदार अल्का सिंह मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक इरशाद खान को 100 डायल में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तीन घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से राजीव गांधी चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार कर भोपाल के लिए रेफर किया ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी