स्वास्थ विभाग द्वारा न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन


(बीनागंज/- जनकल्याण मेल)



तहसील स्तरीय न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई हेतु न्यायालयों का संचालित होना है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चाचौड़ा न्यायालय के न्यायाधीश एवं समस्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टर अमित जयसवाल द्वारा न्यायाधीश एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ साथ नीरज लवानिया द्वारा उपस्थित सभी न्यायाधीश एवं न्यायालय के कर्मचारियों का कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते शारीरिक तापमान लिया गया और लक्षणों के आधार पर कोविड-19 बीमारी की जांच की गई। ताकि न्यायालय परिसर एवं न्यायालय में आने वाले सभी व्यक्तियों को कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से दूर रखा जा सके साथ ही संक्रमण फैलने से बचा जा सके। बीएमओ डॉ टिंकू वर्मा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश अनुसार आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई हेतु तहसील न्यायालय चाचौड़ा में न्यायालय संचालित होना है। इससे पूर्व समस्त न्यायधीश एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण का स्वास्थ्य परीक्षण किया करना था। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चाचौड़ा न्यायालय परिसर में  परीक्षण किया गया  परीक्षण के दौरान सभी स्वस्थ पाए गए। किसी में भी कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कोई लक्षण नहीं पाए गए।