भिंड (जनकल्याण मेल)
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिंड श्रीमती ज्योति सिंह ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जन समस्या के निवारण हेतु। नगर पालिका भिंड के इंजीनियर श्री अमित शर्मा को उनकी टीम के साथ भेजा। स्थानीय वार्ड क्रमांक तीन ,मनसा देवी मन्दिर के पास पिछले लंबे समय से पानी भर रहा था।लोगो को सामान्य रूप से निकलने में भी परेशानी हो रही थी।रोड पर लोगो के घरों और नाली त्तथा बारिश का पानी भर रहा था। जिसकी लोगो द्वारा पहले भी स्थानीय विधायक व शासकीय एजेंसी से शिकायत की गई थी ,परन्तु पूर्व नगरपालिका अधिकारी की अकर्मण्यता के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब जब नई अधिकारी के रूप में श्रीमती ज्योति सिंह जी अाई है।उन्होंने तुरन्त सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत पर ही टीम भेज कर निरीक्षण करबाया।जल्द ही समस्या निराकरण का लोगो को भरोसा दिलवाया।