सोशल डिस्टेंस के साथ 100 फीट ऊंचे तिरंगे के नीचे हुआ सामूहिक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान

अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। पूर्व विधायक  जजपाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में पछार साइकिल क्लब द्वारा 100 फीट ऊंचे तिरंगे के नीचे सामूहिक  राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान किया गया। उक्त आयोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पछार क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। एस दौरान सभी सदस्यों ने सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 1-1 मीटर की दूरी पर खड़े होकर राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान का गाया। उल्लेखनीय है कि पछार साइकिल क्लब द्वारा प्रत्येक माह की 1 तारीख को सरकारी कार्यालयों की तर्ज पर शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर लगे 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे सामूहिक राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जाता है। नागरिकों में राष्ट्रप्रेम एवं देश भक्तिकी भावना को जागृत करने के लिए पछार साइकिल क्लब द्वारा प्रत्येक माह की 1 तारीख को सामूहिक राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रगान का गायन किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में आज चौथी बार 1 मई को राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया।


हर परिस्थिति मैं होगा यह आयोजन -


1 फरवरी से शुरू हुए उक्त राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने वाले कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह की 1 तारीख को होता है तत्कालीन विधायक जजपाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में शुरू किए गए आयोजन को करने से पूर्व उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया था कि यह आयोजन हर परिस्थिति में होगा ठंड हो गर्मी हो बरसात हो या फिर कोई आपदा हो राष्ट्रभक्ति को जगाने वाला यह कार्यक्रम हर हाल में होगा। तभी से पूर्व विधायक स्टेशन पर लगे 100 फीट ऊंचे झंडे के नीचे पछार साइकिल क्लब के सभी सदस्यों के साथ माह की पहली तारीख को उक्त आयोजन करते आ रहे हैं। और शुक्रवार को भी माह की 1 तारीख होने के चलते उन्होंने राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा कि आज जिस परिस्थिति से देश जूझ रहा है उसे सभी लोग भलीभांति जानते है फिर भी साइकिल क्लब ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उक्त आयोजन को सुचारू रूप से चालू रखा।