सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम रीडर को सौंपा

सेन समाज की दुकानें खुलबाने के लिए लगाई गुहार


बीनागंज/-


कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते लॉक डाउन का पालन कर रहे सेन समाज के लोगों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम रीडर को सौंपा गया। जिसमें समाज के लोगों द्वारा बताया गया कि सेन समाज की दुकानें डेढ़ माह से बंद होने के कारण समाज की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है अधिकांश समाज के लोग इन्हीं दुकानों पर निर्भर है। लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद होने से हम लोग अपने बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ होते नजर आ रहे हैं और अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं फिर भी हमारे द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए दुकानें नहीं खोलने के आदेश का पालन किया जा रहा है। वर्तमान में अधिकांश दुकाने खुलने के आदेश आये पर हमारी दुकाने खोलने की अनुमति नही दी गई है। समाज मे कुछ लोग ऐसे भी है जिनको दुकानों का  2 माह का किराया देना भारी हो गया है। अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए भी आगे कुछ नहीं है।  इस स्थिति को देखते हुए सेन समाज ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया। इस मे उल्लेख किया गया है कि हमारी दुकानें खुलबाई जाए या हमें शासन से राहत दी जाए। ताकि हम अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें और दुकानों का किराया मकान का किराया दे सके। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम सेन नगर अध्यक्ष भगवान सिंह सेन, रिंकू सेन, लखन सेन, अशोक सेन, पवन सेन, ने एक जुट होकर ज्ञापन दिया।