अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। साम्राज्यवादी ताकतें पूरी दुनिया में मेहनतकश वर्ग का शोषण कर रहीं है,जिसके प्रतिवाद स्वरूप मेहनतकश वर्ग अपनी मुक्ति के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। इस वर्ष के मई दिवस पर (कोविड-19) की महामारी की बजह से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाने के कारण सीटू ने झण्डा फहराकर दुनियां में मनाए जाने वाले मेहनतकशों के मई दिवस के इस त्यौहार को मजदूरों के अधिकारों की हिफाजत के संकल्प के साथ मनाया।
प्रेस का जारी विज्ञप्ति में सीटू के जिला संयोजक गणेशराम रजक ने बताया कि सीटू कार्यालय पर संगठन का झण्डा श्रमिक नेता मुन्नालाल ने फहराया। सीटू के जिला संयोजक गणेशराम रजक ने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार लगातार मजदूर विरोधी कानून बना रही है, जिससे देश में लगातार मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कोरोना महामारी में जहां देश भर का मेहनतकश वर्ग करोड़ो की संख्या में अपने रोजगार छूट जाने के कारण दर-दर भटकने को मजबूर है।केन्द्र की मोदी सरकार की आज प्राथमिक जिम्मेदारी मजदूर वर्ग को राहत पहुंचाना होना चाहिए परन्तु इस समय भी मोदी सरकार देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर रही है।आज देश में कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ, पुलिस स्टाॅफ सहित सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं, सीटू इन सभी जांजाबों को मई दिवस पर सलाम पेश करती है और सरकार से मांग करती है। इनकी सुरक्षा के लिए आवश्क सामग्रियों की तत्काल व्यवस्था करे, मई दिवस के अवसर पर श्रमिकों ने अपने हकों की हिफाजत करने का भी संकल्प लिया और मोदी सरकार की श्रमिकों के काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 घंटे करने की नीयत की तीखी निंदा की।
इस अवसर पर ओमकार, लालाराम, मांगीलाल,करनसिंह,ओमसिंह,बादाम सिंह आदि उपस्थित थे।