संक्रमण को रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सूचना तन्त्र समिति का गठन


भिण्ड ( जनकल्याण मेल) कोरोना वायरस की रोकथाम एवं लॉकउाउन की स्थिति में अन्य प्रदेषो से ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में बडी संख्या में मजदूरो की वापसी हो रही है। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने संक्रमण को रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में       ’’सूचना तन्त्र’’ विकसित करने की आवष्यकता को ध्यान में रखते हुए सूचना तन्त्र समिति का गठन किया है।
समिति में ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के प्रधान ’’सूचना तन्त्र समिति’’ के प्रधान होंगे एवं ग्राम पंचायत का सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक उक्त समिति का सचिव होगा। समिति में अन्य सदस्य ग्राम पंचायत/ ग्राम की आषा कार्यकर्ता, सहायिका, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कोटवार एवं अषासकीय सामाजिक संगठन के सदस्य जो ग्राम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग कर रहे है, षामिल होंगे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कहा कि उक्त समिति ग्राम पंचायत क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम, सोसल डिस्टेन्स आदि मुद्दो पर प्रचार-प्रसार करेगी तथा ग्रामीण क्षेत्र से कोई संक्रमण रोगी की पहचान होती है, तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराएगी एवं विकास खण्ड व जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम को अवगत कराएगी।